सिटी पोस्ट लाइव
नई दिल्ली । फोर्ब्स ने 2025 के लिए विश्व के सबसे शक्तिशाली देशों की सूची जारी की है, जिसमें एक चौंकाने वाला बदलाव सामने आया है। इस बार भारत को टॉप 10 देशों में जगह नहीं मिल पाई है, जबकि सऊदी अरब और इजराइल जैसे देशों ने इस सूची में अपनी जगह बनाई है। ये सूची तैयार करते वक्त देशों की ताकत का आकलन कुछ अहम पहलुओं पर किया जाता है जैसे वैश्विक प्रभाव, सैन्य क्षमता, आर्थिक स्थिति और राजनीतिक स्थिरता।
फोर्ब्स की इस सूची को तैयार करने में यूएस न्यूज का भी योगदान होता है। भारत के बाहर होने पर कुछ विशेषज्ञों और नागरिकों के बीच सवाल उठ रहे हैं। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवें स्थान पर है और यह तेजी से बढ़ रही है। भारतीय सेना चौथी सबसे बड़ी सेना है और अत्याधुनिक हथियारों और मिसाइलों से लैस है। फिर भी, भारत इस सूची में क्यों नहीं है? कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि फोर्ब्स की रैंकिंग में आंकड़ों के साथ-साथ राजनीतिक निर्णय और वैश्विक रणनीतियाँ भी बड़ी भूमिका निभाती हैं।