सिटी पोस्ट लाइव
पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की दो दिवसीय प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार, 11 मार्च को संपन्न हो गई। बैठक में पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया। यह अहम बैठक पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में आयोजित हुई, जहां पार्टी ने बिहार में चुनावी बिगुल फूंक दिया। इससे पहले, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने महागठबंधन में उपमुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश कर सियासी माहौल गरमा दिया था।
60 सीटों पर मजबूती से उतरेगी वीआईपी
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि वीआईपी पार्टी ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी के साथ करीब 8 से 10 प्रतिशत वोट बैंक है, जिससे बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 150 सीटों पर वीआईपी निर्णायक भूमिका में होगी। सहनी ने कहा कि पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटें गठबंधन के सहयोगियों के लिए छोड़ी जाएंगी।
हम टिकट मांगने वालों में नहीं, बल्कि टिकट बांटने वालों में शामिल हैं। हमारे पास क्षमता है कि हम सभी 243 सीटों पर लड़ सकते हैं, लेकिन गठबंधन हमारी प्राथमिकता है, इसलिए हमने 60 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है। जहां हमारे सहयोगी चुनाव लड़ेंगे, वहां हम उन्हें जीताने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे।
– मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी
सहनी ने आगे कहा कि पार्टी का लक्ष्य सिर्फ चार विधायक बनाना नहीं, बल्कि इस बार 40 से अधिक विधायकों को विधानसभा में भेजना है। उन्होंने दावा किया कि जब वीआईपी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो कम से कम 40-50 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।
डिप्टी सीएम पद के लिए भी ठोकी दावेदारी
मुकेश सहनी ने यह भी ऐलान किया कि पार्टी अपनी 50% सीटें पिछड़ा, अति पिछड़ा और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित करेगी। उन्होंने कहा किजब हमें सत्ता मिलेगी, तभी निषाद समाज और वंचित वर्गों का कल्याण होगा। यदि महागठबंधन की सरकार बनी, तो मैं डिप्टी सीएम बनूंगा। बैठक के समापन के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।