IIT पटना की रिपोर्ट:बिहार में पानी के लिए मचेगा हाहाकार?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के  जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के अनुसार राज्य  जल संकट के कगार पर है. 2050 तक राज्य में प्रति व्यक्ति जल उपलब्धता घटकर मात्र 635 घन मीटर रह जाएगी.मंत्री ने आईआईटी पटना की रिपोर्ट के आधार पर  जल संकट को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के कारण बिहार जल संकट को दूर करने में जुटा है. इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं.

अभी बिहार में प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता 1006 घन मीटर है. इसमें लगातार कमी होती जा रही है. यह खतरनाक संकेत है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जल-जीवन-हरियाली के कारण बिहार जल संकट को दूर करने में जुटा है.इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं. इसके कारण बीते वर्ष बिहार में भूजल का क्षेत्र 929 वर्ग किलोमीटर तक बढ़ा है. जबकि आजादी के समय बिहार में प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता 5000 घन मीटर से अधिक थी. मंत्री मंगलवार को बिहार विधानसभा में विभागीय बजट पर सरकार का पक्ष रख रहे थे. उन्होंने सदन में विभाग का 7451 करोड़ 14 लाख 99 हजार का बजट पेश किया, जिसे सदन में पारित किया गया.

विपक्ष ने सरकार के उत्तर का बहिष्कार किया. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ के समय नदियों के अधिशेष जल को सूखाग्रस्त और जल संकट वाले इलाकों में भेजने की योजना पर तेजी से काम कर रही है.जल संसाधन विभाग ने बाढ़ के पानी को पेयजल और सिंचाई के लिए उपयोग करने की योजना पर भी अमल करने का फैसला लिया है. इसके लिए कार्य योजना बनायी गई है

Share This Article