अभी बिहार में चुनाव हुआ तो क्या होगा नतीजा?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में महागठबंधन की सरकार है.इसके मुखिया नीतीश कुमार देश भर के विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं.23 जुलाई को पटना में विपक्षी एकता की बैठक वो कर राष्ट्रिय राजनीति में चर्चा में बने हुए हैं.लेकिन इस बीच लोक सभा चुनाव को लेकर किये गये सर्वे के नतीजे सामने आये हैं.टाइम्स नो नवभारत टाइम्स और ईटीजी के द्वारा किये गये सर्वे के अनुसार आज की तारीख में अगर चुनाव होता है तो बीजेपी को 22 से 24 सीटें और महागठबंधन को 16 से 18 सीटें मिल सकती हैं.

 

गौरतलब है कि जब ये  सर्वे  किया गया उस समय बिहार में बीजेपी अकेली थी. उसके साथ कोई सहयोगी दल नहीं था. सर्वे के अनुसार बीजेपी को   फिर भी महागठबंधन से ज्यादा वोट मिलने की संभावना है. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 45.20 फीसदी और महागठबंधन को ४२.10 फीसदी वोट मिल सकते हैं. जाहिर है वोटों में ज्यादा अंतर नहीं है और ना ही सीटों की संख्या में भी कोई ख़ास अंतर है.

Share This Article