पर्यटन में संभावित क्षेत्रों की करें पहचान, विकास के लिए टीम करेगी स्थल निरीक्षण : डीसी

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
रामगढ़ :
जिला समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को डीसी चंदन कुमार ने जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक में कई निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल सहित अन्य बैठक में उपस्थित हुए। बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला पर्यटन पदाधिकारी मारकस हेमरोम के जरिये जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन परिषद की पूर्व की बैठक में दिए गए निदेर्शों के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। इसके बाद पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से रामगढ़ जिला अंतर्गत पूर्व से अधिसूचित पर्यटन स्थलों रजरप्पा, पतरातु लेक रेसोर्ट, महामाया मंदिर मायाटुंगरी, प्राचीन शिव मंदिर कैथा, भैरवी जलाशय टुटी झरना, पलानी झरना, निम्मी झरना और मां पंचवाहिनी मंदिर पतरातू के संबंध में जानकारी दी गई।

इस दौरान डीसी के जरिये पूर्व से अधिसूचित पर्यटन स्थलों पर साफ सफाई, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, टुटी झरना मंदिर तक पहुंच पथ निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया। मौके पर डीसी ने पर्यटन स्थलों के सुचारू रूप से संचालन को लेकर पर्यटन स्थलवार पर्यटन संवर्धन समितियों का गठन करने का निर्देश दिया। डीसी ने बैठक में उपस्थित विधायकों, सांसद प्रतिनिधि जिला स्तरीय अधिकारियों आदि को जिले में पर्यटन संभावित स्थलों से संबंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराने बात कही। बैठक के दौरान नए पर्यटन स्थलों को चिन्हित करने को लेकर श्री राम जानकी पार्क सौंदा पतरातू, श्री चैतन्य महाप्रभु मंदिर कुज्जू मांडू, पोना पर्वत धाम बड़कीपोना चितरपुर, धारा वॉटरफॉल खाखरा गोला पर चर्चा के क्रम में डीसी के जरिये स्थलों के सौंदरीकरण, स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान बड़कागांव विधायक के द्वारा पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातू डैम, पलानी झरना सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। वहीं, मांडू विधायक के द्वारा टूटी झरना और सुरंगिया पहाड़ कर्मा मांडू को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने सहित कई अन्य विषयों को बैठक में उठाया। उन्होंने सुरंगिया पहाड़ पर आगामी मकर संक्रांति पर्व के दौरान लगने वाले मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं, पार्किंग आदि को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के जरिये पोना पर्वत बड़कीपोना और धारा फॉल गोला को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने, वहां पहुंच पथ सीढ़ी निर्माण एवं सौंदर्यीकरण पर चर्चा की गई।

वहीं, भैरवी जलाशय एवं बिजुलिया तालाब रामगढ़ को भी पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने, पार्क निर्मित करने सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इन सबके अलावा बैठक के दौरान जिले में पर्यटन विकास के दृष्टिकोण से इको टूरिज्म एवं ट्रेकिंग रूट चिन्हित करने को लेकर पतरातू प्रखंड सहित अन्य क्षेत्रों पर चर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश डीसी के द्वारा दिए गए। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article