लाठीचार्ज पर आईबी ने भेजी केंद्र को रिपोर्ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी नेताओं पर पटना में हुए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर केंद्रीय खुफिया विभाग (आईबी) ने केंद्र सरकार को घटनाक्रम की रिपोर्ट भेजी है. इसमें 13 जुलाई को लाठीचार्ज और मारपीट की घटना का सिलसिलेवार जिक्र किया गया है.पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की भी जानकारी रिपोर्ट में दी गई है.  सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में केंद्रीय मंत्री समेत बीजेपी  नेताओं की सुरक्षा बढ़ाए जाने की सलाह दी गई है.

सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय ने घटना के बाद ही आईबी से इसकी रिपोर्ट मांगी थी. इसके लिए आईबी के क्षेत्रीय मुख्यालय के पदाधिकारियों की टीम गठित कर ग्राउंड रिपोर्ट ली गई.टीम ने घटनास्थल पर जाकर प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात कर जानकारी जुटाई. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट के आधार पर भी इनपुट जुटाया गया है. प्रदर्शन में कितने लोग शामिल थे और पुलिस ने किस परिस्थि‍ति में बल प्रयोग किया, इसकी जानकारी दी गई है.

Share This Article