आईसेक्ट विवि में राष्ट्रीय गणित दिवस पर सेमिनार का हुआ आयोजन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
हजारीबाग ।
आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के मुख्य कैंपस सभागार में राष्ट्रीय गणित दिवस पर सोमवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, डीन एकेडमिक डॉ एमके मिश्रा, विज्ञान विभाग एचओडी सहित अन्य के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके बाद सभी अतिथियों को बुके भेंट कर कार्यक्रम में स्वागत किया गया। इस मौके पर इस दिवस की अहमियत का जिक्र करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके नायक ने कहा कि हकीकत में देखा जाए तो गणित की आवश्यकता प्रत्येक विषय में पड़ती है।

उन्होंने कहा कि दरअसल श्रीनिवास रामानुजन जैसे महान गणितज्ञों के योगदान ने दुनिया को एक नई दिशा दी। उनके जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाना ही हमारे लिए गर्व की बात है। कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि गणित ना केवल एक शैक्षिक विषय है, बल्कि यह हमारे जीवन के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

उन्होंने कहा कि तकनीक के प्रगति के क्षेत्र में भी गणित का अहम योगदान है। डॉ गोविंद ने छात्र-छात्राओं को रामानुजन की तरह ही अपने देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की प्रेरणा दी। सेमिनार में एमएससी की छात्रा अन्नू प्रतिभा व बीएससी के छात्र सार्थक कुमार ने महान गणितज्ञ रामानुजन के योगदान पर विस्तृत चर्चा की। इससे पूर्व अपने स्वागत भाषण में विज्ञान विभाग की एचओडी सबिता कुमारी ने गणित की महत्ता और उसके आम जनजीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के आखिरी हिस्से में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

दिवाकर, यशोदा और हेरा व उसके ग्रूप के मनमोहक नृत्य ने मौजूद लोगों की खूब तालियां बटोरी। वहीं साहिल व ग्रूप के मैथेमेटिकल स्किट को भी सराहा गया। दो हिस्सों में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले हिस्से में मंच संचालन हेरा फातिमा व आलोक राज भारती जबकि दूसरे हिस्से का मंच संचालन तनिष्का कुमारी व साहिल कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक राहुल राजवार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सह कुलसचिव अमित कुमार, विज्ञान विभाग एचओडी सबिता कुमारी, नेहा सिन्हा, विशाखा बाला, राहुल राजवार, मुकेश कुमार, श्रृष्टि सिन्हा, राजेश कुमार सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share This Article