City Post Live
NEWS 24x7

सैकड़ों शिक्षकों की जा सकती है नौकरी.

केके पाठक ने हाई लेवल मीटिंग में ले लिया बड़ा फैसला,1205 शिक्षक अभ्यर्थी डुप्लीकेट चिह्नित.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : राज्य में 1205 नियोजित शिक्षक जांच के घेरे में हैं. बीटीईटी, सीटीईटी एवं एसटीईटी के रोल नम्बर के अनुसार सक्षमता परीक्षा में 1205 शिक्षक अभ्यर्थी डुप्लीकेट के रूप में चिह्नित किए गए हैं. डुप्लीकेट चिह्नित शिक्षक अभ्यर्थियों की जांच भौतिक सत्यापन के माध्यम से गुरुवार को शुरू हो गयी है.डुप्लीकेट चिह्नित शिक्षक अभ्यर्थियों की भौतिक सत्यापन का फैसला शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया था.

डुप्लीकेट चिह्नित शिक्षक अभ्यर्थियों का भौतिक सत्यापन गुरुवार से शुरू हो गया है. इसके लिए तय शेड्यूल के तहत 21 मार्च तक 860 डुप्लीकेट चिह्नित शिक्षक अभ्यर्थियों का भौतिक सत्यापन किया जाना है.पहले दिन यानी सात मार्च को एक से 20, आठ मार्च को 21 से 48, नौ मार्च को 49 से 83, 11 मार्च को 84 से 161, 12 मार्च को 162 से 245, 13 मार्च को 246 से 247, 14 मार्च को 248 से 326, 15 मार्च को 327 से 402, 16 मार्च को 403 से 484, 18 मार्च को 485 से 584, 19 मार्च को 585 से 689, 20 मार्च को 690 से 797 एवं 21 मार्च को 798 से 860 सीरियल नम्बर के डुप्लीकेट चिह्नित शिक्षक अभ्यर्थियों का भौतिक सत्यापन किया जाना है.

शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा बुधवार को खत्म हो गई है. परीक्षा के लिए आवेदन करते समय नियोजित शिक्षकों को अपना एसटेट, बीटेट, सीटेट का सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य था. इस दौरान यह मामला संज्ञान में आया. उसके बाद भौतिक सत्यापन का कार्य शुरू हुआ है.अब सैकड़ों शिक्षकों की नौकरी जानेवाली है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.