बीपीएससी रीएग्ज़ाम आंदोलन: छात्र-छात्राओं पर फिर लाठी चार्ज, बढ़ा तनाव

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले छात्र-छात्राओं की टोली पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है। मुख्यमंत्री आवास के लिए निकले छात्र-छात्राओं को जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने रोक दिया, इसके बाद छात्र-छात्राओं ने बेरिकेडिंग तोड़ दी है। छात्र-छात्राओं की टोली डाक बंगला चौराहे तक पहुँच गई है और यहां भी स्टूडेंट्स बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।

पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रही है। हालांकि, इससे पहले तक पुलिस ने किसी तरह का कोई बल प्रयोग नहीं किया था, पर डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने एकबार फिर छात्र-छात्राओं पर लाठी चार्ज कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने के लिए पटना के गांधी मैदान के समीप स्थित कारगिल चौक पर छात्र-छात्राओं का जुटान हुआ और यहां से छात्र-छात्राओं की टोली सीएम आवास का घेराव करने निकल गई।

कारगिल चौक पर भारी संख्या में छात्र-छात्राओं का जुटान हुआ। यहां से छात्र-छात्राओं की टोली जेपी गोलंबर की तरफ निकल गई। इसमें छात्र संगठन आइसा, आरवाईए, एआईएसएफ़, एआईवाईएफ़, एसएफआई आदि शामिल हैं। छात्र-छात्राओं पर बर्बरता से लाठी चार्ज किए जाने के खिलाफ यह घेराव किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर फिर से कराया जाए और लाठी चार्ज के लिए जिम्मेवार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

बता दें कि यह बीपीएससी रीएग्ज़ाम की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की ओर से किया गया तीसरा लाठी चार्ज है। एकबार जब छात्र गर्दनीबाग से बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय मार्च कर रहे थे, तभी पुलिस ने लाठी चार्ज किया, दूसरी बार जब छात्र गांधी मैदान से प्रशांत किशोर के साथ मार्च करने निकले, तो पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आज फिर जब छात्र मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले, तो लाठी चार्ज किया गया।

Share This Article