City Post Live
NEWS 24x7

2024 में बिहार में BJP को अकेले कितनी सीटें?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : पांच राज्यों में से तीन राज्यों के विधान सभा चुनाव में परचम लहरानेवाली बीजेपी का आगामी लोक सभा चुनाव में कैसा प्रदर्शन रहेगा. टाइम्स नाउ के अनुसार बिहार में बीजेपी को 40 में से 22 से 24 सीट मिलने जा रही है. नीतीश राजद और 6 पार्टियों को मिलाकर बने गठबंधन को 15 से 17 सीटें हासिल हो सकती हैं. (Loksabha Election Survey) ओपिनियन पोल के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबंधन की स्थिति बेहद खराब होने वाली है. उसे 14 में से केवल एक से तीन सीट ही मिलती नजर आ रही हैं. एनडीए को 13 से 11 सीट मिलने का अनुमान है.

 

बिहार में बीजेपी को  22 से 24 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.पिछला लोकसभा चुनाव 2019 बीजेपी ने नीतीश कुमार के साथ लड़ा था. एनडीए गठबंधन को 40 में से 39 सीटें हासिल हुई थी. (Loksabha Chunav Survey 2024) किशनगंज की एक सीट कांग्रेस ने जीती थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी-17 जेडीयू-17 और लोजपा ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था. 40 सीटों के बंटवारे में एनडीए ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की. बीजेपी ने अपने हिस्से की सभी 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी.लोजपा ने भी अपने सभी 6 सीटों पर फतह किया. जदयू को किशनगंज की सीट मिली थी. जिनमें से 16 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए जदयू को एक सीट का नुकसान हुआ था.

 

2014 के लोकसभा चुनाव में  भारतीय जनता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 31 सीटें जीती थीं. बीजेपी ने 22 सीट जीती, लोजपा ने 6 और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी यानी आरएलएसपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज किया था. ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी तीसरी बार केंद्र की सत्ता पर काबिज होती नजर आ रही है. (Loksabha Election Survey Bihar) पूरे देश में बीजेपी को 543 में से 323 लोक सभा सीट मिलने का अनुमान है.’इंडिया’ गठबंधन 150 से कुछ अधिक यानी 163 सीट पर सिमटती नजर आ रही है. टाइम्स नाउ के ओपिनियन पोल के अनुसार ‘इंडिया’ गठबंधन को 543 लोकसभा सीटों में महल 163 सीट ही मिलती नजर आ रही है. अन्य पार्टियों को 57 सीट मिलने का अनुमान है.

ओपिनियन पोल के अनुसार जहां बीजेपी को ओवरऑल 44+ फीसद से अधिक वोट मिलते नजर आ रहे हैं.बीजेपी को पूरे देश में 308 से 328 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.ओपिनियन पोल की माने तो इंडी गठबंधन को 39+ फीसद वोट के साथ  52 से 72 सीट मिलने का अनुमान है. ओपिनियन पोल के अनुसार डीएमके 20 से 24 सीट हासिल कर सकती है. आम आदमी पार्टी को 4 से 7 सीट मिल सकती है. तृणमूल कांग्रेस भी आगामी लोकसभा चुनाव में 20 से 24 सीट हासिल कर सकती है. बीआरएस को लेकर तीन से पांच सीट जीतने का अनुमान जताया जा रहा है. वही बीजू जनता दल के नवीन पटनायक को लोकसभा चुनाव में 13 से 15 सीटें मिल सकती हैं. ओपिनियन पोल के मुताबिक अन्य पार्टियों 66 से 76 सीटें हासिल कर सकती हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.