City Post Live
NEWS 24x7

कितना खतरनाक है कोरोना का ओमिक्रॉन सब वेरिएंट.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट जेएन.1 के केस सामने आने के बाद राज्य सरकारें अलर्ट मोड में आ गई हैं.लेकिन राहत की बात ये है कि कोरोना के पिछले वेरिएंट्स की तरह यह खतरनाक नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने  ओमिक्रॉन सब वेरिएंट JN.1 को “वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट” बताया है. इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य को ज्यादा खतरा नहीं है. WHO ने कहा कि अभी जो सबूत उपलब्ध हैं उनके आधार पर जेएन.1 के चलते पैदा हुई वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम को वर्तमान में कम माना गया है.

 

WHO ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ मौजूदा टीके जेएन.1 और COVID​​-19 वायरस के अन्य वेरिएंट से होने वाली गंभीर बीमारी और मौत से बचाव कर रहे हैं. अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने दिसंबर की शुरुआत में कहा था कि एजेंसी के नए अनुमानों के अनुसार 8 दिसंबर तक अमेरिका में सबवेरिएंट जेएन.1 अनुमानित 15% से 29% मामलों का कारण है.CDC ने कहा कि अभी इस बात का सबूत नहीं है कि JN.1 वर्तमान में फैल रहे अन्य वेरिएंट की तुलना में अधिक खतरनाक है. कोरोना वैक्सीन के अपडेट शॉट अमेरिकियों को नए वेरिएंट के खिलाफ सुरक्षित रख सकता है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.