सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को गोलबंद करने में जुटे हैं वहीं कांग्रेस के युवराज अमेरिका में मोदी विरोध के चक्कर में भारत के मान-सम्मान को मिटटी में मिलाने पर तुले हुए हैं.कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेरिका यात्रा (US Visit) पर हैं . अपने हर कार्यक्रम में कह रहे हैं कि भारत में लोकतंत्र खतरे (Democracy in India) में है, क्योंकि मोदी सरकार (Modi Govt) के राज में संवैधानिक संस्थाओं पर RSS ने कब्जा कर लिया है.
अमेरिका यात्रा पर राहुल गांधी ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस-यूएसए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया थी. राहुल ने कहा था, भारत में चुनौती यह है कि हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला हो रहा है. हमारे संस्थानों, हमारे न्याय तंत्र, हमारी मीडिया पर व्यापक हमले हो रहे हैं .भारत के विचार की रक्षा करना आपकी व हमारी जिम्मेदारी है.
लेकिन इस बीच अमेरिका ने भी राहुल गांधी को तगड़ा झटका दिया है.व्हाइट हाउस ने बड़ा बयान जारी किया है.अमेरिका में राष्ट्रपति के दफ्तर व्हाइट हाउस ने कहा कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है और जिसे भी लोकतंत्र देखना है, वह दिल्ली जाकर देख सकता है.व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अधिकारी जॉन किर्बी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह रुक स्पष्ट किया. भारत में लोकतंत्र की स्थिति को लेकर जताई जा रही ‘चिंताओं’ को अमेरिका ने सिरे से खारिज कर दिया है.अमेरिका का यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा पर जाने वाले हैं.