भारत में एचएमपीवी वायरस ने दी दस्तक, बिहार में अलर्ट जारी

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: चीन में फैले एचएमपीवी वायरस को लेकर बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद सभी जिलों के डीएम, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य, अधीक्षकों और सिविल सर्जनों को वायरस से बचाव के लिए कोविड-19 की तर्ज पर इंतजाम करने का निर्देश दिया है।

एचएमपीवी (Human Metapneumovirus) वायरस श्वसन तंत्र से जुड़ा हुआ है और इसके संक्रमण से बचाव के लिए कोई विशेष एंटी-वायरल दवा या वैक्सीन अब तक उपलब्ध नहीं है। इस वायरस से निपटने के लिए लक्षण आधारित इलाज किया जाएगा, जैसे पर्याप्त पानी पीना, आराम करना, दर्द और श्वसन संबंधी लक्षणों के लिए निर्धारित दवाएं लेना और गंभीर मामलों में ऑक्सीजन सहायता प्रदान करना। 

स्वास्थ्य सचिव संजय सिंह ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को निर्देशित किया है कि वे इंफ्लूएंजा जैसी बीमारियों और सिवियर एक्यूट रिस्पिरेटरी न्यूमोनिया (एसएआरआई) की निगरानी सुनिश्चित करें और प्रतिदिन इसे आईएचआईपी पोर्टल पर रिपोर्ट करें। साथ ही, कोविड-19 से संबंधित दवाएं, किट, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, मास्क इत्यादि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। 

एचएमपीवी वायरस के लक्षण

विभाग के अनुसार, इस वायरस के लक्षणों में कफ, बुखार, नाक में संक्रमण, श्वास में परेशानी, और गंभीर स्थिति में ब्रोंकाइटिस और न्यूमोनिया शामिल हैं।  एचएमपीवी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने और छींकने से फैलता है। यह संक्रमित व्यक्ति को छूने, और संक्रमित वस्तुओं के संपर्क में आने से भी फैल सकता है। 

बचाव का उपाय

एचएमपीवी से बचाव के लिए कोरोना के समान ही उपाय अपनाए जाने चाहिए। हाथों को साबुन और पानी से धोना, गंदे हाथों से आंख, नाक, और मुंह को न छूना, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखना, खांसते और छींकते वक्त मुंह को रूमाल से ढकना, संक्रमित वस्तुओं को साफ रखना और संक्रमण के दौरान खुद को घर में आइसोलेट करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। खासकर छोटे बच्चों, 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के व्यक्तियों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 

स्वास्थ्य सचिव संजय सिंह ने कहा कि,”हम सभी स्वास्थ्य संस्थानों से अपील करते हैं कि इस वायरस से निपटने के लिए हम एकजुट होकर काम करें, ताकि बिहार में किसी भी स्थिति में संक्रमण का प्रसार न हो और लोग सुरक्षित रहें।” इस समय बिहार के लोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए गए कदमों में अपने भविष्य की सुरक्षा की उम्मीद देख रहे हैं।

Share This Article