पोरबंदर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलेट समेत 3 की गई जान

हेलीकॉप्टर में सवार थे तीन लोग

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव

पोरबंदर। गुजरात के पोरबंदर में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब कोस्ट गार्ड के एयर एन्क्लेव में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई। पोरबंदर के कोस्ट गार्ड एयर एन्क्लेव में उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे यह दुर्घटना हुई। हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे।

आईसीजी के अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक अन्य क्रू सदस्य सवार थे, और इस दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद से संबंधित विभाग जांच कर रहे हैं और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस भागीरथसिंह जडेजा ने जानकारी दी कि यह घटना दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि आईसीजी का ‘एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर’ (एएलएच) पोरबंदर हवाई अड्डे पर उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन सदस्य थे। तीनों को गंभीर हालत में हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई। कमला बाग थाना के इंस्पेक्टर राजेश के. ने पुष्टि की कि अस्पताल में तीनों क्रू सदस्य की मौत हो गई।

Share This Article