सिटी पोस्ट लाइव : आज पटना में सुबह से आसमान साफ़ है.सुबह से तेज धुप खिली हुई है.लेकिन मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता के कारण आज 13 जुलाई को उत्तरी भाग के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, सुपौल, सीतामढ़ी, मधुबनी समेत अन्य हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार जिले में भारी वर्षा के आसार हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून ट्रफ जैसलमेर, अजमेर, शांति निकेतन होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है. दो से तीन दिनों में यह उत्तर दिशा की ओर बढ़कर बिहार तक आएगा. इसके प्रभाव से प्रदेश में वर्षा में वृद्धि होगी. पूरे प्रदेश में मेघ गर्जन, वज्रपात की चेतावनी के साथ अन्य क्षेत्रों में हल्की वर्षा की संभावना है.बीते 24 घंटों के दौरान भोजपुर जिले के सहार में सर्वाधिक वर्षा 44.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. गया, नालंदा, अरवल, कटिहार, भागलपुर, औरंगाबाद, किशनगंज समेत अन्य हिस्सों में वर्षा दर्ज की गई.
Comments are closed.