पटना के मनेर में जमकर गोलीबारी-रोड़ेबाजी, पुलिसकर्मी भी घायल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :   पटना जिले के मनेर में आज सुबह सुबह खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. मनेर थाना क्षेत्र के रतनटोला और 76 गांव के बीच जमकर आज सुबह जमकर गोलीबारी और रोड़ेबाजी हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर मनेर पुलिस पहुंची. लेकिन, पुलिस के सामने भी गोलीबारी और रोड़ेबाजी होती रही. उपद्रवियों ने यहां घाटों तक खूब बवाल किया और एक दूसरे पर फायरिंग और रोड़ेबाजी की. इस घटना में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.मनेर थाना क्षेत्र में रतनटोला और 76 गांव के लोगों के बीच बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष के ग्रामीण उग्र हो गए और घंटों तक बवाल काटते रहे. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले 76 गांव की तरफ से गोलीबारी शुरू हुई. इसके बाद रतन टोला के लोग भी उग्र हो गए और लाठी डंडा और रोड़ा लेकर के बरसाने लगे.

 

देखते ही देखते  पूरा इलाका रण क्षेत्र में बदल गया. दोनों तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी. वहीं लोगों के मुताबिक 76 गांव के तरफ से गोलीबारी भी हुई. पुलिस के अनुसार दोनों तरफ से लोग घायल हुए हैं जिन्हें ग्रामीण अपने गांव ले गए और उनका इलाज कराया. पुलिस ने काफी मशक्कत के साथ दोनों गांव के लोगों को शांत कराया दोनों गांव के तरफ से लिखित आवेदन नहीं आया. इसके बाद उच्च अधिकारियों के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार 100 अज्ञात लोगों पार मामला दर्ज किया गया है. वीडियो के आधार पर सभी की पहचान की जा रही है. घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है.

TAGGED:
Share This Article