City Post Live
NEWS 24x7

अगुवानी-सुल्तानगंज पुल मामले में पटना HC में आज सुनवाई.

सिंगला निर्माण कंपनी के MD की आज कोर्ट में पेशी, कंपनी ने भी सरकार को दिया है नोटिस.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : अगुवानी-सुल्तानगंज ब्रिज मामले पर आज बुधवार को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन एवं न्यायाधीश पार्थ सारथी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ सुनवाई करेगी. अधिवक्ता मणिभूषण सेंगर व ललन कुमार द्वारा इस मामले में याचिका दायर की गई है. पुल निर्माता कंपनी सिंगला को एक विस्तृत रिपोर्ट दायर कर पुल को बनाने की पूरी लागत समेत अन्य विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है.

गौरतलब है  कि इससे पूर्व न्यायाधीश पूर्णेन्दु सिंह की एकल पीठ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुल निर्माण करने वाली कंपनी एसपी  सिंगला कंपनी के  एमडी को 21 जून को कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया था.एक वर्ष में इस पुल के दो बार गिर जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सार्वजनिक धन के दुरुपयोग और प्राकृतिक संसाधनों के दोहन पर राज्य सरकार एवं ठेकेदार के लचीले रवैये पर न्यायालय द्वारा आपत्ति जताई गई थी.पुल निर्माता कंपनी सिंगला को एक विस्तृत रिपोर्ट दायर कर पुल की लंबाई, डीपीआर, मिटटी की गुणवत्ता रिपोर्ट समेत पुल में इस्तेमाल हुए सामान, ब्रिज के डिजाईन  पुल को बनाने की पूरी लागत समेत अन्य विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा था.

 सोमवार को निर्माण कंपनी सिंगला ने पथ निर्माण विभाग के नोटिस का जवाब सौंप दिया है. सात-आठ पन्ने में आयी रिपोर्ट का अभी अध्ययन आरंभ नहीं हुआ है. अगुवानी घाट पुल के सुपर स्ट्रक्चर ध्वस्त होने के मामले में पथ निर्माण विभाग ने निर्माण कंपनी एसपी सिंगला को काली सूची में डालने को लेकर 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था.यह माना जा रहा कि डिजाइन में गड़बड़ी के आधार पर पथ निर्माण विभाग सिंगला के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. इसके लिए विशेषज्ञों की रिपोर्ट को आधार बनाया जा सकता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.