कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी.
देश में कोविड वायरस के नए सब वैरिएंट JN-1 वैरिएंट को लेकर दिए गये अस्पतालों को ख़ास निर्देश.
सिटी पोस्ट लाइव :एकबार फिर से देश में कोरोना संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है. देश में कोविड वायरस के नए सब वैरिएंट पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी इस बाबत अलर्ट किया है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने अस्पतालों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया.सभी मेडिकल कालेज अस्पतालों के अधीक्षकों, प्राचार्यों, आइजीआइएमएस के निदेशक व अधीक्षक, एम्स के निदेशक के अलावा सभी सिविल सर्जनों को सतर्क रहने को कहा गया है.
कोविड की आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने सभी अस्पतालों को कोविड प्रबंधन को लेकर मूल्यांकन करने का भी निर्देश दिया.पीएमसीएच सहित अन्य मेडिकल कालेज अस्पतालों व अन्य संस्थानों ने चिकित्सकों को मास्क पहनकर अस्पताल आने का परामर्श दिया है. हालांकि बिहार में अभी तक इस प्रकार का वायरस नहीं आया है, लेकिन फिर भी एहतियात बरती जा रही है.
Comments are closed.