PKL-11 : डिफेंडर्स की शानदार ताकत से हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया, पहली बार बने चैंपियन

Rahul K
By Rahul K
  • पटना पाइरेट्स को 9 अंकों से मिली हार, रेडरों के खराब प्रदर्शन का असर
  • मनप्रीत सिंह को चौथे प्रयास में पहली बार मिली कोचिंग में खिताबी जीत
डिफेंडर्स की शानदार ताकत से हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया, पहली बार बने चैंपियन

सिटी पोस्ट लाइव

पुणे। हरियाणा स्टीलर्स ने अपने डिफेंडर्स के बेहतरीन खेल की बदौलत प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन के फाइनल में तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली बार खिताब जीता। बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में खेले गए इस मुकाबले में हरियाणा ने पटना पाइरेट्स को हराया, जबकि पिछले साल वे फाइनल में पुनेरी पल्टन से हार गए थे।

डिफेंडर्स की शानदार ताकत से हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया, पहली बार बने चैंपियन

इस मैच को हरियाणा के डिफेंडर्स और पटना के रेडर्स के बीच मुकाबला माना जा रहा था, और हरियाणा के डिफेंडर्स ने 16 अंक जुटाकर अपना दबदबा साबित किया, वहीं पटना के प्रमुख रेडर्स देवांक (5) और अयान (3) को पूरी तरह से रोके रखा। पटना के लिए सबसे ज्यादा अंक गुरदीप ने (6) बनाए।

डिफेंडर्स की शानदार ताकत से हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया, पहली बार बने चैंपियन

हरियाणा की ओर से शिवम पटारे (9) और मोहम्मदरेजा शादलू (7) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि राहुल सेतपाल (3) और जयदीप (2) ने भी पटना के रेडरों पर अंकुश लगाया। इन सबने मिलकर कोच मनप्रीत सिंह को चौथे प्रयास में पहला खिताब दिलवाया।

डिफेंडर्स की शानदार ताकत से हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया, पहली बार बने चैंपियन

हरियाणा ने पहले हाफ में 12-9 से बढ़त बनाई और फिर मैच में लगातार अंक हासिल करते हुए पटना को दबाव में रखा। ब्रेक के बाद पटना ने वापसी की कोशिश की, लेकिन शिवम पटारे और शादलू ने मिलकर पटना को सुपर टैकल स्थिति में पहुंचने से रोक दिया।

अंत में हरियाणा ने पटना को आलआउट कर 26-17 की बढ़त हासिल की और 9 अंकों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ हरियाणा स्टीलर्स ने पहली बार पीकेएल का खिताब अपने नाम किया, जबकि पटना पाइरेट्स के लिए यह मैच एक कड़ा संघर्ष साबित हुआ।

डिफेंडर्स की शानदार ताकत से हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया, पहली बार बने चैंपियन

हरियाणा स्टीलर्स vs पटना पाइरेट्स

हरियाणा स्टीलर्स: 32

  1. शिवम पटारे – 9 अंक
  2. मोहम्मदरेजा शादलू – 7 अंक
  3. राहुल सेतपाल – 3 अंक
  4. जयदीप – 2 अंक
  5. अंकित – 1 अंक
  6. दीपक – 1 अंक
  7. सुधाकर – 0 अंक
  8. नवीन – 0 अंक
डिफेंडर्स की शानदार ताकत से हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया, पहली बार बने चैंपियन

पटना पाइरेट्स: 23

  1. देवांक – 5 अंक
  2. अयान – 3 अंक
  3. गुरदीप – 6 अंक
  4. विनय – 2 अंक
  5. अन्य – 7 अंक

Share This Article