- PKL-11 के खिताबी मुकाबले में शीर्ष रेडर और डिफेंडर होंगे आमने-सामने
सिटी पोस्ट लाइव
पुणे। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 का सबसे रोमांचक मुकाबला अब नजदीक है। इस सीजन का फाइनल पुणे के बालेवाड़ी स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा, जहां लगातार दूसरे साल हरियाणा स्टीलर्स और तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे।
हरियाणा स्टीलर्स अपनी पिछली हारों से सीख लेते हुए अपना पहला पीकेएल खिताब जीतने की कोशिश करेगी, वहीं पटना पाइरेट्स चौथी बार ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान में उतरेगी।
हरियाणा स्टीलर्स, जो मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में और कप्तान जयदीप की अगुवाई में खेल रही है, इस सीजन में सबसे मजबूत टीमों में से एक साबित हुई है। खासकर शोस्टॉपर मोहम्मदरेज़ा शादलू ने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है। सीजन 10 में पीकेएल खिताब जीतने वाले शादलू अब अपनी पूर्व टीम के खिलाफ मुकाबला करेंगे।
शादलू ने कहा, “सीजन 11 का फाइनल एक बड़ा मंच है और हालांकि मैं अपनी पूर्व टीम के खिलाफ खेल रहा हूं, मुझे कोई दबाव महसूस नहीं हो रहा है। मेरा ध्यान सिर्फ इस चैंपियन टीम के साथ फिर से ट्रॉफी जीतने पर है। हम सभी इस खिताब के लिए बहुत उत्साहित हैं।”
विनय, शिवम पटारे और राहुल सेठपाल जैसे खिलाड़ियों ने इस साल हरियाणा स्टीलर्स की सफलता में अहम योगदान दिया है। पिछले सीजन में हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पुनेरी पल्टन से हार गई थी।
कप्तान जयदीप ने कहा, “पिछले साल हम फाइनल हार गए थे, लेकिन इस बार हमने अपनी गलतियों से सीख ली है। हमारी टीम ने ऑफ-सीजन में बहुत मेहनत की है और हम इस बार खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पटना पाइरेट्स के खिलाफ यह मुकाबला कठिन होगा, लेकिन हम इस चुनौती का सामना पूरी ताकत से करेंगे।”
दूसरी ओर, पटना पाइरेट्स, जो पहले ही तीन पीकेएल खिताब जीत चुकी है, इस सीजन में अपनी जर्सी पर चौथा सितारा जोड़ने की उम्मीद कर रही है। नरेंद्र रेधू के मार्गदर्शन में युवा खिलाड़ियों जैसे देवांक दलाल और अयान लोहचब ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। फाइनल से पहले, देवांक सीजन के 300 रेड पॉइंट्स के करीब पहुंच गए हैं। यदि वह यह आंकड़ा पूरा कर लेते हैं, तो वह पवन सहरावत और प्रदीप नरवाल के बाद तीसरे रेडर होंगे जिन्होंने एक सीजन में 300 अंक हासिल किए हैं।
देवांक ने कहा, “मैंने यह सब अपनी टीम के साथियों के समर्थन से हासिल किया है, जिन्होंने मुझे हर मैच में साथ दिया। मैं अपने कोच और पटना पाइरेट्स मैनेजमेंट का आभारी हूं जिन्होंने इस सीजन में मुझ पर विश्वास दिखाया।”
पटना पाइरेट्स ने इस सीजन में युवा खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित किया और अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही। एलिमिनेटर-2 और सेमीफाइनल में यू मुंबा और दबंग दिल्ली के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद वह फाइनल में पहुंची। हालांकि, पटना पाइरेट्स इस सीजन में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाई है।
कप्तान अंकित ने कहा, “हमारा सपना इस सीजन में पीकेएल चैंपियन बनने का है। जो भी बेहतर खेलेगा और फाइनल में अपना धैर्य बनाए रखेगा, वही विजेता बनेगा। फाइनल एक नया दिन है और हम अपनी पूरी ताकत से इसे जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे।”
इस सीजन में हरियाणा स्टीलर्स की डिफेंस सबसे मजबूत रही है, जबकि पटना पाइरेट्स के रेडर्स ने विरोधी टीमों के डिफेंस को तोड़ते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब, 2024 के खत्म होते ही देश का सबसे बड़ा खेल आयोजन एक शानदार फाइनल मैच के लिए तैयार है।