सिटी पोस्ट लाइव
पटना: आज नए साल के अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर एक खास राजनीतिक हलचल देखने को मिली। जहां विधायक, सांसद और बड़े नेता लालू यादव को नए साल की शुभकामनाएं देने पहुंचे। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर राजद नेताओं ने संदेश दिया कि 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बने।
विधायकों ने कहा, “हमारी दो ही कामना है, एक तो लालू यादव और राबड़ी देवी हमेशा स्वस्थ रहें और दूसरी यह कि 2025 में तेजस्वी यादव की सरकार बने।” लालू यादव ने भी देशवासियों और बिहारवासियों को नए साल की मुबारकबाद दी और कहा, “सब लोग सुखी रहें, संपन्न रहें, और भेदभाव को मिटाकर काम करें।”
इस मौके पर राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई देने वाले विधायकों का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विधायक राबड़ी देवी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। यह दृश्य राबड़ी देवी के आवास के अंदर का है, जहां विधायकों ने पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी। राजद के इस खास दिन ने यह स्पष्ट कर दिया कि पार्टी 2025 के चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सत्ता परिवर्तन की ओर कदम बढ़ा रही है।
राजद का यह दिन न सिर्फ एक राजनीतिक आयोजन था, बल्कि यह बिहार के भविष्य के लिए एक नई दिशा और उम्मीद का प्रतीक बन चुका था। तेजस्वी यादव की अगुवाई में 2025 के चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों और नेतृत्व के प्रति समर्पण ने कार्यकर्ताओं और बिहारवासियों के दिलों में उम्मीदों का नया सपना जगाया।