गुरु रहमान ने BPSC को दी चेतावनी, कहा- फांसी पर चढ़ जाऊंगा, लेकिन माफी नहीं मांगूंगा

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों के सत्याग्रह स्थल पर एक बार फिर प्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमान धरने पर बैठ गए हैं। गुरु रहमान ने बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को चेतावनी दी है कि वह किसी भी परिस्थिति में नहीं झुकेंगे, चाहे उन्हें जेल भेज दिया जाए या फांसी पर चढ़ा दिया जाए। गुरु रहमान ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “मैं मर जाऊंगा, मिट जाऊंगा, फांसी पर चढ़ जाऊंगा लेकिन किसी भी हालत में माफी नहीं मांगूंगा।” उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह नहीं मानते कि वह दबाव में आकर झुक जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा, “मैं इन छात्र-छात्राओं के साथ हूं और रहूंगा, जब तक हमारी जिंदगी है। हम किसी भी स्थिति में नहीं झुकेंगे, चाहे सरकार हमें जो भी सजा दे, चाहे लोक सेवा आयोग जो भी कार्रवाई करे।” गुरु रहमान ने यह भी कहा कि अभ्यर्थियों को उनकी न्यायपूर्ण मांगों के लिए संघर्ष जारी रखना चाहिए और उन्हें किसी भी हालत में दोबारा परीक्षा चाहिए। उन्होंने कहा, “हम संघर्ष जारी रखेंगे और जब तक हमें न्याय नहीं मिलता, हम हार नहीं मानेंगे।”

वहीं दूसरी ओर पटना में बीपीएसी के अभ्यर्थियों पर एक और मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली थाना में इन अभ्यर्थियों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। यह घटना तब हुई जब अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय पहुंचे थे, जहां ज्ञापन देने के दौरान जमकर हंगामा हो गया। आरोप है कि इन अभ्यर्थियों ने कार्यालय में घुसकर न सिर्फ शोरगुल मचाया, बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की।

पुलिस का कहना है कि अभ्यर्थियों ने जबरन भाजपा कार्यालय में घुसने की कोशिश की और जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, इन लोगों ने शारीरिक रूप से विरोध किया। इस दौरान हुई घटनाओं के फुटेज पुलिस के पास मौजूद हैं, जिसमें हंगामे और धक्का-मुक्की के दृश्य साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस ने वीडियो, फोटो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article