राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने लालू से की मुलाकात, नववर्ष और जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज लालू आवास पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से हुई। यह मुलाकात नववर्ष के शुभ अवसर पर हुई, और राज्यपाल ने राबड़ी देवी को उनके जन्मदिन की भी शुभकामनाएं दी। इस सजीव और भावुक मौके पर, राज्यपाल ने लालू प्रसाद यादव को भी नववर्ष की बधाई दी।

लालू परिवार के सदस्य वहां उपस्थित थे, और यह मुलाकात एक पारिवारिक और स्वागतपूर्ण वातावरण में हुई। राज्यपाल के चेहरे पर गहरी विनम्रता और सम्मान की झलक थी, जो इस मौके को और भी विशेष बना रही थी। इस मुलाकात से यह स्पष्ट हो रहा था कि राज्य के विकास के लिए राजनीतिक परिवारों के बीच सहयोग और सम्मान का एक नया युग शुरू हो सकता है।

वहीं दूसरी ओर नेता विपक्षी दल तेजस्वी यादव नए वर्ष के अवसर पर बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ अहमद खान से मुलाकात करने के लिए राज भवन पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को नए साल की शुभकामनाएं दी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उनके चेहरे पर एक उत्साह और आशा की झलक दिखाई दी, जो बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर सकारात्मक बदलाव की ओर इशारा कर रही थी। राज्यभवन में दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक बात चीत हुई।

तेजस्वी ने इस मुलाकात के दौरान राज्य के विकास और जनता के भले के लिए मिलकर काम करने का संदेश दिया। उनका कहना था कि नए वर्ष में बिहार के हर नागरिक की उम्मीदें पूरी हों और राज्य में प्रगति का एक नया दौर शुरू हो। यह मुलाकात बिहार की राजनीति में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है, जो राज्य के लिए नए अवसरों का संकेत हो सकता है।


Share This Article