सिटी पोस्ट लाइव :आखिरकार बिहार को शिक्षकों के सामने झुकना ही पड़ा.शिक्षा विभाग के अपर प्रधान सचिव के द्वारा छुटियाँ रद्द किये जाने के लिए गये फैसले के साथ खड़े दिखाई दे रहे नीतीश कुमार ने आखिरकार बड़ा फैसला ले लिया है.सरकार के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की छुट्टियां रद्द करने और छुट्टियों में कटौती से संबंधित अपने आदेश को निरस्त कर दिया है. दरअसल सितंबर से लेकर दिसंबर महीने तक स्कूल की छुट्टियों में बड़ी कटौती की गई थी. इसे लेकर बिहार में शिक्षक संघ ने अपना विरोध जताया था. बीजेपी ने भी नीतीश सरकार को घेरा था.
बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती का आदेश को लेकर काफी विरोध हो रहा था, जिस कारण बिहार सरकार पर दबाव देखा गया. सीएम नीतीश कुमार ने खुद पहल कर छुट्टियों में कटौती का आदेश वापस लिया है. उन्होंने तुरंत आदेश निरस्त करने का आदेश दिया था. आदेश शिक्षक दिवस के मौके पर प्रतिरोध मार्च को देखते हुए पहले ही वापस ले लिया गया. बीजेपी ने भी नीतीश सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया था. इसमें इस साल सितंबर से 12 छुट्टियां में कटौती की गई थी.
बिहार शिक्षा विभाग ने 29 अगस्त को आदेश जारी किया था. इसमें रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, छठ, दीपावली, दुर्गा पूजा और जीतिया जैसे पर्व की छुट्टियां रद्द कर दी थीं. शिक्षा विभाग के इस आदेश के खिलाफ भाजपा के साथ साथ शिक्षक संघ ने भी विरोध किया था.शिक्षा विभाग ने कहा था कि स्कूलों में अधिक से अधिक पढ़ाई हो, इसके लिए अवकाश में संशोधन किया गया है. सोमवार को विभाग ने दो लाइन का आदेश जारी कर कहा कि 29 अगस्त को प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छुट्टियां संबंधित आदेश को निरस्त किया जाता है.
Comments are closed.