सिटी पोस्ट लाइव
पटना: 105 दिनों तक बिहार के डीजीपी रहे आलोक राज ने आज कहा कि सरकार का जो निर्णय है, मैं उसे स्वीकार करता हूं। मुझे कम समय मिला, लेकिन इसका मुझे कोई मलाल नहीं है। आलोक राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं राज्य सरकार का धन्यवाद देता हूं।
आलोक राज ने कहा कि मुझे खुशी है कि राज्य सरकार ने हमें राज्य का डीजीपी बनाया और मैं 105 दिनों तक डीजीपी रहा और मैं जनता का डीजीपी रहा। इस अवधि में तीन बड़े अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। कई बड़े अपराधकर्मी गिरफ्तार हुए। भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। मैं इस उपलब्धि के लिए एसटीएफ के अधिकारियों को बधाई देता हूं।
आलोक राज ने कहा कि उनके कार्यकाल में छपरा में बीएनएस कानून के तहत पूरे भारत में पहली बार नए कानून के तहत सजा दिलाई गई। उन्होंने कहा कि मैं पुलिस मुख्यालय के सभी सहयोगी पदाधिकारी को धन्यवाद देता हूं, आभार व्यक्त करता हूं।