गोपालगंज को मिली सौगात, सीएम ने 61 योजनाओं का किया शिलान्यास

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

गोपालगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के दौरान गोपालगंज को विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी। उन्होंने 7169.08 लाख रुपये की लागत से 61 योजनाओं का उद्घाटन और 6733.67 लाख रुपये की लागत से 11 नई योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार हर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। गोपालगंज को विकसित और आत्मनिर्भर बनाना हमारी प्राथमिकता है।”

सिधवलिया आईटीआई का भव्य उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने सिधवलिया के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का उद्घाटन किया, जिसमें 2160 लाख रुपये की लागत से प्रशासनिक भवन, कार्यशाला भवन, स्टाफ हॉस्टल, कैंटीन ब्लॉक, प्राचार्य और उप-प्राचार्य आवास, चारदीवारी और वर्षा जल संचयन जैसी सुविधाओं का निर्माण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह आईटीआई बच्चों को आत्मनिर्भर और उद्यमशील बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।” 

महादलित बस्ती में योजनाओं का लाभ

सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पंचायत स्थित महादलित बस्ती में मुख्यमंत्री ने तेरह योजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें ओपन जिम, वृक्षारोपण, जल-जीवन-हरियाली, आंगनबाड़ी केंद्र, तालाब, सामुदायिक भवन और वर्कशेड शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से संवाद किया और महादलित टोले में भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। 

सड़क चौड़ीकरण का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने मीरगंज बाईपास और मीरगंज से विजयीपुर प्रखंड के पगरा तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना का शिलान्यास किया। इससे क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। 

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 

मुख्यमंत्री ने समाहरणालय के सभा कक्ष में जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मंत्री जनक राम, सांसद आलोक कुमार सुमन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “गोपालगंज को शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना में अग्रणी बनाना हमारा उद्देश्य है। आने वाले समय में जिले में इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।” “गोपालगंज को आत्मनिर्भर और उन्नत बनाने की दिशा में यह कदम ऐतिहासिक साबित होगा,” मुख्यमंत्री ने जोश के साथ कहा। उनके इस दौरे ने गोपालगंज के विकास में नई उम्मीदों को पंख दिए हैं।

Share This Article