सिटी पोस्ट लाइव
पटना: केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बीजेपी के फ़ायरब्रैंड नेता गिरिराज सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव के पक्ष में उतर गए हैं। गिरिराज सिंह ने कहा है कि जो लोग जज शेखर यादव के ख़िलाफ़ बोल रहे हैं, वे दरअसल टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं। शेखर यादव ने क्या गलत कहा है। आखिर वे भी तो हिंदू हैं। अगर वे अब नहीं बोलेंगे, तो क्या भारत के पाकिस्तान बन जाने का इंतज़ार करेंगे क्या?
गिरिराज सिंह ने पूछा कि अगर भारत में पाकिस्तान जैसी हालत बन गई, तो क्या वे फिर कुछ बोल सकेंगे। बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज शेखर यादव के बयान पर राजनीति शुरू हो गई है। इस बयान जमकर राजनीति हो रही है। अब इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह भी कूद गए हैं।
उन्होंने कहा है कि शेखर यादव पहले हिंदू हैं। सनातनी हैं। जो उन्होंने कहा है वह बिलकुल सही कहा है। अब नहीं बोलेंगे, तो कब बोलेंगे क्या भारत पाकिस्तान बन जाएगा तब बोलेंगे? उन्होंने कहा कि जिस मंच से वे बोल रहे थे, वहां से यह बात बोलना कोई गलत नहीं है। उन्होंने जज की कुर्सी से यह बात नहीं कही।
गिरिराज सिंह ने कहा कि जब मैं पैदा हुआ था, तो क्या एक मंत्री के रूप में पैदा हुआ था। मैं एक हिंदू के रूप में पैदा हुआ था, उसी तरह शेखर यादव जब पैदा हुए थे, तब वे एक जज के रूप में पैदा नहीं हुए थे, वे एक हिंदू के रूप में पैदा हुए थे। गिरिराज सिंह ने कहा कि जज शेखर यादव को निशाना बनाने वालों के मुंह से बांग्लादेश में भयंकर अत्याचार सह रहे हिंंदुओं के लिए एक शब्द नहीं निकल रहा। उन्होंने कहा कि मुझसे कल सांसद ओवैसी और मालेगांव से मुस्लिमों का प्रतिनिधमंडल मिलने आया था। मैंने उनसे मिलने से इंकार नहीं किया, बल्कि उनसे मिलकर उनकी समस्याएँ सुनीं, क्योंकि एक मंत्री के रूप में यह मेरा कर्तव्य था, उसी तरह जज शेखर यादव जब जज की कुर्सी पर बैठते हैं, तो वहां उनकी भूमिका दूसरी होती है, पर जिस मंच से उन्होंने यह बात कही, वहां से उन्हें अपने मन की बात बोलने का पूरा हक है।
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव ने रविवार को विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर कहा था कि हिन्दुस्तान में रहने वाले बहुसंख्यक के अनुसार ही देश चलेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि एक से ज्यादा पत्नी रखने, तीन तलाक और हलाला के लिए कोई बहाना नहीं है और अब ये प्रथाएं नहीं चलेंगी।