सिटी पोस्ट लाइव
पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि दोनों बाप-बेटे महागठबंधन में छक्का-पंजा खेल रहे हैं, और नीतीश कुमार के जवाब ने उनके मुंह पर करारा तमाचा मारा है। गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब कभी इन लोगों को सत्ता में नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि लोगों को अब जंगल राज वापस नहीं चाहिए, जिसमें लुट, मारपीट व अपराध की धटनाएं होती थी। उन्होंने कहा लालू व तेजस्वी यादव ने हार मान ली है।
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार का जवाब इस समय में इन दोनों के लिए बहुत बड़ा संदेश है, जो इस बात को दर्शाता है कि बिहार में इनकी राजनीति का कोई भविष्य नहीं है। गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि लालू यादव हार के डर से नीतीश कुमार के सामने घुटने टेक रहे हैं। जब प्रशांत किशोर के आमरण अनशन और उनके वैनिटी वैन के बारे में पूछा गया, तो गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर को आमरण अनशन करने दिया जाए, जनता सबको जवाब देगी। 2025 में बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस पर गिरिराज सिंह ने चुप्पी साधते हुए इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशांत किशोर कभी दूसरी पार्टी के लिए काम करते थे और अब वे छात्र आंदोलन में घुसपैठ की तरह राजनीति में शामिल हो गए हैं। हुसैन ने यह भी कहा कि अब प्रशांत किशोर को वैनिटी वैन में बैठकर सीधे घर लौट जाना चाहिए, क्योंकि उनका अनशन किसी उद्देश्य के लिए नहीं है।
उन्होेंने कहा लालू यादव मान चुके है तेजस्वी यादव का कोई भविष्य नहीं है, इसलिए नीतीश जी के सहारे फिर से नॉव पार करना चाहते है। कुछ होने वाला नहीं है, नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए पूरी तरफ एकजुट है। इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली में हो रहे चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जारी की गई लिस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि वहां केजरीवाल जी का सफाया तय है।