सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज राजद सुप्रीमो लालू यादव पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि लालू को महसूस हो गया है कि वे चुनाव हारने जा रहे हैं। हार के डर से वे नीतीश कुमार के आगे घुटने टेक रहे हैं। गिरिराज सिंह हर मुद्दे पर बोले। खूब बोले, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि बिहार में अगर एनडीए चुनाव जीतता है, तो सीएम कौन बनेगा, तो इसका जवाब गिरिराज सिंह ने नहीं दिया। वे चुपचाप चले गए। इस पर कुछ नहीं बोले।
गिरिराज सिंह ने एकबार नहीं कहा कि क्या बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। यह भी नहीं कहा कि चुनाव बाद सोचेंगे। कुछ नहीं कहा। मतलब एकदम साफ़ है कि अब भी बीजेपी का स्टैंड साफ़ नहीं है कि बिहार में सीएम कौन होगा। जदयू से होगा या बीजेपी से होगा। नीतीश कुमार होंगे या बीजेपी।
बता दें कि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है, यही वजह है कि अगर बीजेपी में एकबार कोई फ़ैसला हो जाता है, तो सारे नेता उसी लाइन को दोहराते नज़र आते हैं, लेकिन बिहार में सीएम के सवाल पर हर बीजेपी नेता का अलग-अलग स्टैंड है। गिरिराज सिंह कुछ बोले बिना चले गए।
उधर, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा कह रहे हैं कि तब तक कलेजे की आग ठंडी नहीं होगी, जब तक बिहार में बीजेपी का अपना सीएम नहीं होगा। अमित शाह कह रहे हैं कि चुनाव बाद तय करेंगे। मतलब साफ़ है कि हर नेता का अलग-अलग स्टैंड है और इससे यह बात पता चलती है कि इस बारे में अब तक बीजेपी ने कोई फ़ैसला नहीं लिया है और यही बात नीतीश कुमार को नाराज़ कर रही है। हालांकि, आज नीतीश कुमार ने मुज़फ्फरपुर में फिर दोहराया है कि दो बार गलती किए, अब नहीं करेंगे। अब कहीं नहीं जाएंगे, लेकिन अगर बीजेपी ने जल्द ही यह कहना शुरू नहीं किया कि चुनाव के बाद सीएम नीतीश कुमार ही बनेंगे, तो नीतीश फिर नाराज़ हो सकते हैं।