गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल को कहा फ्रॉड और हराम व्यक्ति

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए उन्हें ‘फ्रॉड’ और ‘हराम’ व्यक्ति करार दिया। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में केजरीवाल की पार्टी का अस्तित्व कहां बचा है! गिरिराज सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल दिहाड़ी मजदूरों को 100 रुपये का टिकट कटवाने, 5 लाख रुपये का इलाज करवाकर साथ में चोरी और डकैती करने वाले बोलते हैं। उनका कहना था कि इस बार जनता केजरीवाल को उनका सही जवाब देगी।

गिरिराज सिंह ने कुंभ मेले के बारे में भी बयान दिया और कहा कि यह सनातनियों का गर्व है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुंभ से जिन नेताओं को समस्या है, जैसे तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, ओबीसी और मुसलमानों, जो देश में शरीयत कानून लाना चाहते हैं। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस अब एक ‘प्राइवेट लिमिटेड पार्टी’ बन चुकी है, जिसका एमडी गांधी परिवार है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भी एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है, जिसके एमडी लालू यादव और ब्रांच एमडी तेजस्वी यादव हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि ये लोग न समाजवादी हैं और न ही उन्होंने कभी गरीबी देखी है। वे दूसरों का मजाक उड़ाने और गालियाँ देने वाले लोग हैं।

गिरिराज सिंह ने ‘इंडिया गठबंधन’ पर भी हमला करते हुए कहा कि यह गठबंधन सिर्फ मोदी के खिलाफ एक हुआ था। उनका कहना था कि किसी एक पार्टी में मोदी जी से लड़ने की ताकत नहीं है, क्योंकि मोदी जी देश के लिए काम करते हैं और उनकी सोच देश के भले के लिए होती है। ये लोग स्वार्थी हैं और केवल आपसी तकरार के कारण बंट जाएंगे।

Share This Article