सिटी पोस्ट लाइव
डुमरांव। सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में जर्मन हैंगर तकनीक से बनाए गए 24 बेड वाले रैन बसेरे का उद्घाटन किया गया। यह रैन बसेरा अस्पताल में भर्ती मरीजों के रिश्तेदारों और ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी सहूलत साबित होगा। इस रैन बसेरे के उद्घाटन से पहले, प्रखंड कार्यालय परिसर में भी एक रैन बसेरा शुरू किया गया था, जिसका उपयोग यात्री और जरूरतमंद लोग कर रहे हैं।
सूचना के अनुसार, इस रैन बसेरे की स्थापना में 40 लाख रुपये की लागत आई है, जिस पर कुछ सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इतने अधिक खर्च में एक स्थायी रैन बसेरा बनाया जा सकता था। इसके बारे में लोगों का यह सवाल है कि इस जर्मन हैंगर तकनीक से बने रैन बसेरे में क्या खास बात है, जिसके लिए इतनी बड़ी राशि खर्च की गई है।
रैन बसेरे के उद्घाटन के समय उप मुख्य पार्षद के अलावा कई वार्डों के महिला और पुरुष वार्ड पार्षद और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस मौके पर सीआरपी को यह निर्देश दिया गया कि वे रैन बसेरे के बारे में लोगों को जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। इसके साथ ही, नप स्टाफ और वार्ड पार्षदों से भी अनुरोध किया गया कि वे रैन बसेरे में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएं। इस अवसर पर वार्ड पार्षद सुभद्रा देवी, पूर्व वार्ड पार्षद सोनू राय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मदन चौबे, सीआरपी सरोज देवी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।