सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के मिलर हाईस्कूल के मैदान में कल भाकपा की रैली होगी. इस रैली के लिए नीतीश कुमार, लालू यादव समेत महागठबंधन के नेताओं को न्योता दिया गया है.रैली में भाग लेने हेतु राज्य के दूर-दराज के जिलों से समर्थकों का आना शुरू हो गया है, जिनके ठहरने के लिए जनशक्ति भवन, विधायक आवासों और वीरचंद पटेल के पास कई पंडाल बनाए गए हैं.रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत सभी दलों के नेताओं को न्यौता दिया गया है.
भाकपा ने राजधानी पटना के प्रमुख चौक-चौराहों पर लाल झंडा, पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगाकर सजाया है. इप्टा की ओर से रैली के प्रचार-प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा है.भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बताया कि बुधवार को पार्टी के महासचिव डी. राजा, सचिव अतुल कुमार अंजान, अमरजीत कौर और अन्य प्रमुख नेता पहुंच चुके हैं, जो गुरुवार को रैली को संबोधित करेंगे. विभिन्न राज्यों से भी पांच सौ से अधिक प्रतिनिधि रैली में भाग लेने हेतु पटना पहुंच चुके हैं.उन्होंने दावा किया कि रैली में एक लाख से अधिक लोग भाग लेंगे. ये लोग आर ब्लॉक चौराहा से लेकर आयकर गोलबंर तक रहेंगे, क्योंकि मिलर हाईस्कूल मैदान की क्षमता 30 हजार से ज्यादा नहीं है.