ह्यूमैनिटी प्रोग्रेसिव हैंड्स फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच कंबल और साड़ी का किया वितरण

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो ।
ह्यूमैनिटी प्रोग्रेसिव हैंड्स फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल साड़ी और खाने के समान का वितरण किया गया जिसमें संस्था के निर्देशक निशा वर्मा ने बताया कि यह संस्था प्रत्येक वर्ष इसी तरह जरूरतमंदों असहाय के बीच कंबल साड़ी एवं खाने का वितरण करते हैं हम लोगों की संस्था और भी विभिन्न तरह के कार्यक्रम करती है जैसे हमारी संस्था शिक्षा में भी लोगों को मदद करती है रोजगार में भी मदद करती है और स्वास्थ्य चिकित्सा में भी लोगों को मदद करती आ रही है।

हमारी संस्था प्रसव महिलाओं को साल में दस हजार रुपए नगद के रूप में भी मदद दी जाती है जिन महिलाओं को रोजगार चाहिए उनको हमारी संस्था समूह के द्वारा रोजगार भी मुहैया करवाती है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ललिता देवी, विश्वनाथ नायक, शीला देवी रेखा देवी, बबिता देवी खुशबू कुमारी, अनिकेत कुमार रितेश कुमार, नमिता देवी, फुल मनी बाला, अश्विनी कुमार, रति कुमारी नीतू देवी , तथा अन्य सदस्य मौजूद थे।

Share This Article