सिटी पोस्ट लाइव
अनगड़ा । आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा में फिट इंडिया वीक का शनिवार को समापन हो गया। इस वीक में कई प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया जिसमें करीब 650 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें एथलीट में 100 मीटर 200 मीटर, रिले रेस, मॉडल रेस सेटल रन ,बैलून रेस, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो खो, कबड्डी आदि खेलों का आयोजन सप्ताह भर आयोजित किया गया। प्रथम स्थान पर आने वाले रोहित पाहन, प्रितिम कच्छप, सृष्टि कुमारी ,अंश कुमार ,कारण मुंडा आदि रहे सभी बच्चों को मेडल और टॉफी देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर साइ के सहायक निदेशक करन साधवानी, ररइ से ड्यूटी कमांडेन्ट अजय यादव, विद्यालय के चेयरमैन राम टहल चौधरी, निदेशक डॉ. रूद्र नारायण महतो, प्राचार्य नरेन्द्र नाथ महतो, खेल शिक्षक सुरेश कुमार महतो, उमेश मण्डल, आनंद प्रसाद , सुमंत कुमार घासी राम महतो, भुनेवश्वर कुम्हार शिक्षिका पुतुल नीलू नाग, गयात्री सुदर्शी, स्नेहा शालिनी, कुसुम कुमारी, कल्याणी कुमारी, अंजलि, प्रियंका, अलका , फुलेश्वरी महतो, ललिता महतो आदि उपस्थित थे।