6 नवंबर से बिहार विधानमंडल का पहला सत्र.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुवात 6 नवंबर से प्रारंभ होगा. राज्यपाल से अनुमति मिलने के बाद सोमवार को संसदीय कार्य विभाग ने इसकी सूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही बिहार सरकार 2023-24 का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश करेगी.  इस बार का शीतकालीन सत्र काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि सरकार इस बार के सत्र में जातीय जनगणना के आंकड़ों को विस्तार के साथ सदन के पटल में रख सकते है. इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार पहले ही जाति अधारित जनगणना के आंकड़े शीतकालीन सत्र के दौरान विधानमंडल के पटल पर रखने की बात कह चुके है.

 

6 नवंबर से शुरू होनेवाला बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र 10 नवंबर तक चलेगा. 5 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में बिहार सरकार कई अहम मुद्दों पर निर्णय लेने के साथ राजकीय विधेयक लेकर आ सकती है. साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा है कि राज्य में आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर अंतिम फैसला विधानमंडल में चर्चा के बाद ही लिया जाएगा.इस शीतकालीन सत्र में विधान मंडल में पांच बैठके होंगी. 6 नवंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा.7 और 8 नवंबर को विधानसभा में राजकीय विधेयक पेश होगा. 9 नवंबर को 2023-24 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद, मतदान और उससे संबंधित विनियोग विधेयक पास किया जाएगा.

Share This Article