सिटी पोस्ट लाइव : विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज बुधवार को दिल्ली में होगी.यह बैठक एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर होगी.इस बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव दिल्ली पहुँच चुके हैं.लेकिन इस बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह शामिल नहीं होंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो उनकी जगह जेडीयू की तरफ से मंत्री संजय झा को अधिकृत किया गया है. जेडीयू नेता ललन सिंह को डेंगू हुआ है. उनका फिलहाल ट्रीटमेंट चल रहा है. इसके कारण वो किसी मीटिंग में शामिल नहीं हो रहे हैं.
I.N.D.I.A. के 14 सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी में बिहार से दो आरजेडी से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जेडीयू से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह शामिल हैं. तेजस्वी बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार की शाम दिल्ली रवाना हो गए हैं.इससे पहले 11 और 12 सितंबर को जेडीयू की बड़ी बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में राज्य भर के संगठन जिला अध्यक्षों, प्रमंडल प्रभारियों और प्रखंड अध्यक्षों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने बैठक की. इसमें सीएम के क्लोज सभी नेता शामिल हुए, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह दो दिन की मीटिंग में एक दिन भी शामिल नहीं हुए.
ललन सिंह के लगातार दो बड़ी मीटिंग से गायब रहने के कारण सियासी गलियारों में अफवाहों का बाजार गर्म है. पार्टी के नेता बीमार होने का हवाला देकर चुप्पी साधे हुए हैं. दूसरी तरफ चर्चा यह है कि गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भी असमंजस की स्थिति है. कांग्रेस 9 सीट पर दावा ठोक रही है तो भाकपा माले 5 सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक हो रही है. इसमें सीट बंटवारे से लेकर गठबंधन की रैली और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी. 2 अक्टूबर को गठबंधन मेगा इवेंट आयोजित कर सकती है. इसको लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.