सिटी पोस्ट लाइव
कटिहार। जिले के मनिहारी अनुमंडल के मिर्जापुर गांव में बुधवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई, जिससे सात घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस हादसे में दो बकरियों की मौत हो गई, जबकि एक बछड़ा गंभीर रूप से झुलस गया। प्रशासन ने नुकसान का अनुमान लगभग तीन लाख रुपये लगाया है और प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री मुहैया कराई गई है।

आग इतनी तेजी से फैली कि विनोद कुमार यादव, राम निवास यादव, दीपेन यादव, प्रताप यादव, लालू यादव, उमेश यादव और दिनेश यादव के घरों में रखा सारा सामान अनाज, कपड़े, बर्तन और जरूरी दस्तावेज-खाक हो गया। तेज पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया, लेकिन ग्रामीणों और दमकल विभाग के प्रयासों से आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व कर्मचारी लाल बाबू मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन किया। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को डिग्निटी किट प्रदान की और आपदा राहत कोष से सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के समय अधिकतर लोग पड़ोस में आयोजित एक सामूहिक भोज में शामिल थे, जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।