गुरु रहमान समेत 10 से अधिक कोचिंग संचालकों के ख़िलाफ़ गंभीर धाराओं में FIR

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: पटना के गर्दनीबाग में बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों के सत्याग्रह मामले में सरकार कोचिंग संचालकों के ख़िलाफ़ कड़ा रुख अख्तियार करती दिख रही है। पुलिस ने आज प्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमान के ख़िलाफ़ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पटना के गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने छात्रों को भड़काने और उकसाने का मामला दर्ज किया है।

कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गुरु रहमान के साथ-साथ 10 से अधिक कोचिंग संस्थान और उसके शिक्षकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है। इन सबके ख़िलाफ़ भी कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सभी धाराएँ गैर जमानती हैं। मतलब कि सरकार ने उन कोचिंग संचालकों और शिक्षकों को जेल भेजने की पूरी तैयारी कर ली है जिन्होंंने बीपीएससी रीएग्ज़ाम की मांग को लेकर जारी आंदोलन में अभ्यर्थियों का साथ दिया था।

बता दें कि इससे पहले मशहूर शिक्षक गुरु रहमान को पुलिस गर्दनीबाग थाना बुला चुकी है और उनसे पूछताछ कर चुकी है। पुलिस ने उनको नोटिस देकर बुलाया था कि थाने आकर बिहार लोक सेवा आयोग के पूरे मामले पर आकर अपनी बात रखें।

पुलिस ने नोटिस जारी कर पूछा था कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा का क्वेश्चन आउट हुआ है, तो आपके पास क्या सबूत है। सबूत लेकर पुलिस के पास आएँ, अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की पूछताछ खत्म होने के बाद गुरु रहमान ने बताया था कि पुलिस ने कहा है कि 3 जनवरी तक आप धरना स्थल पर नहीं जाएँ। अगर आप धरना स्थल पर गए, तो आपके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

Share This Article