सिटी पोस्ट लाइव : अगले एक सप्ताह में बीजेपी अपने सभी सहयोगी दलों के साथ समझौता फाइनल कर लेगी. किस दल को कितनी सीटें मिलेगीं, अगले सप्ताह तक सबकुछ फाइनल हो जाएगा.राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकजुटता की पहल के बाद बीजेपी एनडीए को भी नया आकार देने में जुट गई है. जिन राज्यों में एनडीए को नया आकार मिलने की संभावना है.पहले बीजेपी सभी दलों से सीट को लेकर वन टू वन बात करेगी फिर शीर्ष नेतृत्व की ओर से दिल्ली में 18 जुलाई को बुलाई गई बैठक में गठबंधन की औपचारिक घोषणा होगी.
बिहार के अलावा 18 जुलाई की बैठक में पंजाब से शिरोमणि अकाली दल (शिअद), आंध्र प्रदेश से तेदेपा के शामिल होने की संभावना है. शिअद के सुखबीर बादल ने बैठक के लिए अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है, जो नई दिल्ली के अशोका होटल में होगी. टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उनके साथ बैठक की.महाराष्ट्र में अजित पवार की बगावत और एनसीपी के एक धड़े के सरकार में शामिल होने के बाद कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) और आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी के साथ भाजपा के संभावित गठबंधन की बात अंतिम दौर में है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार उत्तर प्रदेश, ओडिशा में भी दो छोटी पार्टियों को शीघ्र ही राजग का हिस्सा बनाने निर्णय अंतिम चरण में है.