सिटी पोस्ट लाइव
मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन की प्रक्रिया अब पूरी होती दिखाई दे रही है। 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी को 20 से ज्यादा मंत्रालय मिल सकते हैं, जिसमें गृह मंत्रालय भी शामिल है। वहीं, शिवसेना को 10-12 विभाग मिल सकते हैं, जबकि एनसीपी (अजित पवार) के पास 10 मंत्री हो सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा।
5 दिसंबर को आयोजित होगा शपथ ग्रहण समारोह
शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। महायुति के नेताओं ने मंगलवार को आजाद मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस कार्यक्रम में नए मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं।
बीजेपी विधायक दल की बैठक कल होगी।
बीजेपी विधायक दल की बैठक कल, यानी बुधवार को होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जा सकता है। हालांकि, देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने 288 सीटों में से 230 सीटें जीती हैं, जिसमें बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की है, शिंदे गुट ने 57 सीटें जीती हैं, और एनसीपी (अजित पवार) ने 41 सीटें जीती हैं।