सिटी पोस्ट लाइव
पटना: मोतिहारी में जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें पार्टी के दो मंत्री सुमित कुमार और अशोक चौधरी शामिल हुए, लेकिन इन दोनों के सामने ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की। एक-दूसरे पर लात-घूसे भी चले।
आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू बिहार के सभी जिले में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटी है और यही कार्यक्रम मोतिहारीं में भी आयोजित किया गया था। इसमें मंत्री सुमित कुमार, अशोक चौधरी सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता पहुंचे थे। सभी नेता मंच से अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का पाठ पढ़ा कर मंच पर ही बैठे थे, तब तक गुटबाजी में मारपीट हो गई।
फिर क्या दोनों पक्षों से जमकर लात-घूसे चलने लगे। इसमें कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी है। हालांकि, कुछ देर बाद बीच-बचाव से हंगामे को शांत कराया गया। हालांकि, पार्टी की जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बताया है।