रैयतों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है, अब आंदोलन तेज होगा : जगत महतो

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद :
रैयतों की जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर ग्राम स्वराज अभियान का धरना लगातार जारी है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भी अंचल कार्यालय बाघमारा के समक्ष विभिन्न क्षेत्र के रैयतों ने शांति पूर्ण रूप से धरना दिया और समस्याओं के निस्तारण की मांग की। हालांकि धरने में बैठे रैयतों की सुध लेने कोई अधिकारी नही पहुँचे। धारणा को लेकर ग्राम स्वराज अभियान के संस्थापक जगत महतो ने कहा कि अंचल कार्यालय में न केवल भ्रष्टाचार की तूती बोल रही है बल्कि अंचल कार्यालय कोर्ट के आदेश का भी अवमानना कर रहा है। कई रैयत ऐसे हैं जिन्हें कोर्ट से डिग्री भी मिल गई है। उसके बावजूद भी अंचल कार्यालय के द्वारा कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं करवाया जा रहा है।

वही मौखिक विरोध पर ही रैयत के जमीन की सरकारी मापी को रोक दिया जा रहा है। मामले में अंचल कार्यालय की खामोशी बहुत कुछ बताती है। श्री महतो ने आरोप लगाते हुए कहा कि गरीब और पीड़ित लोग इस धरने में बैठे हैं ये इस बात का प्रमाण है कि अंचल कार्यालय बाघमारा में बिना मिठास दिए किसी रैयत का कार्य नही होता है। जगत महतो ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रैयतों की समस्याओं का समाधान नही होता है तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा जिसका जिम्मेदार पूर्ण रूप से अंचल बाघमारा होगा। धरना में रैयत मुसीब अख्तर खान, सुमित्रा देवी, पत्रकार अरबिन्द सिन्हा, लखी देवी, अंजली देवी, सारू देवी, पदावती देवी, रेशमी देवी, उर्मिला देवी आदि बैठें थे।

Share This Article