किसान अन्नदाता हैं, इनकी समस्याओं का समाधान होना चाहिए : विधायक रोशन लाल चौधरी

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव

बड़कागांव । आत्मनिर्भर बड़कागांव फार्मर्स सर्विसेज प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के तत्वाधान में चंदौल पंचायत स्थित होरम गांव में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी ने फीता काट कर किया। किसानों ने विधायक को फूल माला पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर रोशन लाल चौधरी ने कहा कि किसान देश की अन्नदाता है इनकी हर समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है । किसानो की सिंचाई की सुविधा के लिए हम भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी से मिलकर सदन में बात रखेंगे उसका समाधान करेंगे ।

सभी पंचायत में सर्वे कर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। हर कुआं में बिजली और जगह-जगह पर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाएगी। ताकि किसानों को खेती करने में किसी भी तरह की समस्या ना हो । मौके पर प्रगतिशील किसान प्रवीण कुमार ने कहा कि हमारी संस्था की ओर से किसानों को 50% अनुदानित दर पर बीज किसानों को उपलब्ध कराया जाता है ,लेकिन हम सरकार से मांग कर रहे हैं, कि जिस तरह से आदिवासियों को 100% अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया जाता है। उसी तरह से प्रत्येक किसानों को 90% सब्सिडी पर गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराया जाए। ताकि किसानों को खेती करने में कोई समस्या ना हो। कुशवाहा समाज अध्यक्ष सोहनलाल मेहता ने कहा कि इतना देरी से सरकार धान की खरीदारी कर रही है की किसान नवंबर माह में लगभग 75% धान बिचौलिए के हाथों में बेच चुके हैं ।

मात्र 25% धान बचा है जिसमें किसानों को अधिप्राप्ति केंद्र में बेचना है ।पर किसानों की राशि का भुगतान 6 से 8 महीना में होता है । जिससे किसान पैक्स में धान बेचने से कतराते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदौल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सनीत महतो ने किया। इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव कालेश्वर गंझु, केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा ,भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, पूर्व प्रमुख सह जिला परिषद सदस्य टुकेश्वर प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य सुरेश राम, लीलाधन साव, प्रवीण कुमार, उपेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया अशोक महतो, दिनेश्वर कुमार महतो, ईश्वर दयाल कुमार, अवधेश सिंह, जी टी भारत संस्था के निर्भय कुमार, दीपक चिकने, होरिल महतो ,संजय कुमार, घनश्याम कुमार, सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

Share This Article