City Post Live
NEWS 24x7

पटना शहर की चरमराई पार्किंग व्यवस्था, लोग हलकान.

एक्जीबिशन रोड, स्टेशन रोड और राजाबाजार फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग व्यवस्था समाप्त.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : गांधी मैदान से चिरैयाटांड़ तक एक्जीबिशन रोड के फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग संचालन का अनुबंध 5 जनवरी 2023 को ही समाप्त हो चुका है. मीठापुर जीपीओ गोलंबर से स्टेशन रोड फ्लाईओवर तक हिस्से में पार्किंग का ठेका भी 7 जनवरी 2023 को खत्म हो गया है. राजा बाजार फ्लाईओवर के नीचे की पार्किंग व्यवस्था करने वाली एजेंसी का अनुबंध भी 25 अप्रैल को समाप्त हो गया है.इन तीनों पुलों के नीचे बड़ी संख्या में वाहनों की पार्किंग होती है और प्रतिमाह करीब 8 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होती है.

 

 तीनों फ्लाईओवर पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अधीन थे और उसी के टेंडर पर यहां पार्किंग का संचालन किया जा रहा था. अब इन तीनों फ्लाईओवर के साथ शहर के सभी ओवरब्रिज और पुल को पटना नगर निगम को हैंडओवर कर दिया गया है. राजधानी के तीन बड़े फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग की व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. मनमाने तरीके से गाड़ियां पार्क की जा रही हैं और टोकने-रोकने वाला कोई नहीं है. यह हाल एक्जीबिशन रोड, स्टेशन रोड और राजाबाजार फ्लाईओवर का है.

नगर निगम के अफसरों का कहना है कि एक्जीबिशन रोड, स्टेशन रोड और राजा बाजार फ्लाईओवर समेत जहां-जहां पुल के नीचे पार्किंग होगी, वहां नई व्यवस्था लागू होगी. सभी जगहों पर स्मार्ट पार्किंग तकनीक को जोड़कर नए सिरे से संचालन शुरू किया जाएगा. इसके लिए अलग से टेंडर करने की जरूरत नहीं होगी. जिस तरह से शहर की 37 जगहों पर 10 साल के लिए स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है, उसी तरह से पुलों के नीचे भी होगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.