City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में 4 विधानसभा सीटों के उपचुनाव का समीकरण .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधानसभा की चार सीटों (तरारी रामगढ़ बेलागंज इमामगंज) के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान हो चूका है.13 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इनमें से दो सीटें (बेलागंज इमामगंज) गया जिला के अंतर्गत आती हैं.इनके अलावा रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र कैमूर जिला का अंश है और तरारी की सीट भोजपुर जिला में पड़ती है.इन चारों सीटों का राजनीतिक समीकरण काफी दिलचस्प है.एक वर्ष बाद होनेवाले  विधानसभा चुनाव से पहले इन चार सीटों पर उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि चारों सीट से जीतनेवाले विधायक अब सांसद बन चुके हैं.इस चुनाव के परिणाम से सत्ता के समीकरण में कोई अंतर नहीं आने वाला.लेकिन इससे अगले साल होनेवाले चुनाव परिणाम का संकेत जरुर मिल जाएगा.20 25 के विधान सभा चुनाव का ये सिमी फाइनल माना जा रहा है.प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पहलीबार चुनाव मैदान में उतर रही है.

 जिन चार सीटों के लिए चुनाव हो रहा है  इनमें से तीन सीटें महागठबंधन की हैं और एक सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के हिस्से की. पिछली बार के विजेता व उप विजेता रहे दलों की ओर से ही मुकाबले की आशा है.इसमें तीसरा कोण जन सुराज पार्टी (जसुपा) है. प्रत्यक्ष तौर पर उसके लिए पहला चुनावी दंगल है और इसके परिणाम के आधार पर ही उसके भविष्य की रणनीति का निर्धारण होना है. जसुपा इन चारों सीटों पर प्रत्याशी देने की पहले ही घोषणा कर चुकी है. राजग में तरारी और रामगढ़ में भाजपा, बेलागंज में जदयू और इमामगंज में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का प्रत्याशी हो सकता है.महागठबंधन में राजद तीन सीटों (रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज) पर दावेदारी कर रहा, जबकि तरारी की अपनी परंपरागत सीट पर भाकपा (माले) का दावा सशक्त है.

तरारी   सीट पर पिछले दो चुनाव के भाकपा (माले) के सुदामा प्रसाद विजयी रहे हैं. 2020 में उन्हें 73945 मत मिले थे. 13833 वोट पाकर भाजपा तीसरे स्थान पर रही थी. निर्दलीय सुनील पांडेय निकटतम प्रतिद्वंद्वी थे, जो अब भाजपा में आ चुके हैं. रामगढ़: 2020 में राजद के सुधाकर सिंह ने यह सीट भाजपा से झटक ली थी.मात्र 189 मतों के अंतर से बसपा के अंबिका सिंह यहां चुनाव हारे थे.भाजपा यहां भी तीसरे स्थान पर रही थी. इस सीट पर अब तक की उसकी एकमात्र जीत 2015 की है. बेलागंज: सुरेंद्र प्रसाद यादव यहां से लगातार आठ बार विधायक चुने गए.पहली दो पारी जदयू से और बाद में छह बार राजद से. पिछली बार उन्हें 79708 मत मिले थे। निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे जदयू को 55745 मतों से संतोष करना पड़ा था.12005 वोट लेकर लोजपा तीसरे स्थान पर रही थी. इमामगंज: यहां से पिछले दो चुनाव के विजेता हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी रहे हैं. उनसे पहले चार बार उदय नारायण चौधरी जीते थे. 2020 में मांझी को 78762 मत मिले थे और राजद से चौधरी को 62728 मत। तीसरे स्थान पर रही लोजपा 14197 वोट पाई थी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.