सिटी पोस्ट लाइव
पटना: इस समय बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां दिल्ली से शिलांग जा रही विमान को पक्षी से टकराने के कारण पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सोमवार सुबह दिल्ली से शिलांग जा रही यह विमान अचानक एक पक्षी से टकरा गई, जिसके बाद पायलट को विमान को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए पटना एयरपोर्ट पर ले आना पड़ा।
वर्तमान में विमान की तकनीकी टीम ने जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से यात्री थोड़े घबराए हुए थे, हालांकि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। इस घटना के बाद कुछ देर के लिए पटना एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बन गया था। टेक्निकल टीम की जांच पूरी होने के बाद, अगर सब कुछ सामान्य पाया गया, तो विमान को फिर से उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।