‘अजित दादा को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव है’- शिंदे के इस बयान पर गूंजे ठहाके

देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

मुंबई: आज एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और सरकार गठन का दावा किया। इसके बाद, तीनों नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।

शिंदे के बयान पर गूंजे ठहाके

जब देवेंद्र फडणवीस, शिंदे और अजित पवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, उस दौरान एकनाथ शिंदे ने एक ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर सभी हंस पड़े। पत्रकारों ने शिंदे से पूछा कि क्या वे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार कल उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे? इस पर शिंदे ने मजाक करते हुए कहा, “शाम तक इंतजार करें।” इस पर अजित पवार ने हंसते हुए बीच में ही कहा, “शाम तक मेरा समाज आएगा, मैं शपथ लूंगा, मैं इंतजार नहीं करूंगा।” इसके बाद सभी लोग हंसने लगे। फिर शिंदे ने कहा, “अजित दादा को सुबह और शाम दोनों वक्त शपथ लेने का अनुभव है।” शिंदे का यह बयान सुनकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग हंसी से लोटपोट हो गए।

23 नवंबर 2019 की यादें ताजा करते हुए शिंदे

23 नवंबर 2019 महाराष्ट्र की राजनीति में एक अहम दिन था। उस दिन सुबह अखबारों में यह खबर आई थी कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। लेकिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जो खबरें चल रही थीं, उन्हें देखकर लोग चौंक गए। दरअसल, उसी सुबह देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अजित पवार ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया था और सरकार बना ली थी। अजित पवार का दावा था कि उनके पास एनसीपी विधायकों का समर्थन है। हालांकि, यह गठबंधन केवल तीन दिन ही चला और दोनों को इस्तीफा देना पड़ा। यह तीन दिन का राजनीतिक ड्रामा महाराष्ट्र की राजनीति में हमेशा याद रखा जाएगा।

Share This Article