सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने 3 IPS अधिकारियों समेत आठ पुलिस अफसरों का रविवार को तबादला कर दिया है. गृह विभाग ने आठ पुलिस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी है.अधिसूचना के अनुसार तीन आईपीएस और पांच डीएसपी का तबादला हुआ है. रविवार को गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.बालू के अवैध खनन मामले में निलंबित हुए आईपीएस अधिकारी सुधीर कुमार पोरिका को निलंबन मुक्ति के बाद पहली पोस्टिंग मिली है.पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे पोरिका को विशेष शाखा का एसपी बनाया गया है. अभी तक विशेष शाखा के एसपी रहे दीपक वर्णवाल को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में एसपी की जवाबदेही दी गई है.
पालीगंज के एसडीपीओ अवधेश दीक्षित को मुजफ्फरपुर नगर का नया एएसपी बनाया गया है.बिहार पुलिस सेवा के पदाधिकारियों में मुजफ्फरपुर (पूर्वी) के डीएसपी मनोज कुमार पांडेय को सुपौल के भीमनगर स्थित बिहार विशेष सैन्य पुलिस 12 का डीएसपी, मुजफ्फरपुर सिटी के डीएसपी राघव दयाल को जमुई के बिहार विशेष सैन्य पुलिस 11 का डीएसपी बनाया है.एसडीआरएफ के डीएसपी शहरयार अख्तर को मुजफ्फरपुर का डीएसपी (पूर्वी), आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी प्रीतम कुमार को पालीगंज का एसडीपीओ और एसटीएफ के डीएसपी अमन कुमार को एसडीआरएफ का डीएसपी बनाया गया है.
Comments are closed.