पूरी बारात पहुंच गई हवालात, जानिए क्या हुई गलती

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

मुजफ़्फ़रपुर: बिहार के मुजफ़्फ़रपुर में नशे में धुत्त 47 बारातियों को गिरफ़्तार कर लिया गया। नशे में धुत्त बाराती जब हवालात पहुंचे, तब उन्हें एहसास हुआ कि उनसे बड़ी गलती हो गई और अब उन्हें जेल जाना होगा। कई बाराती इसके बाद रोने भी लगे, पर पुलिस ने एक न सुनी।

मुजफ़्फ़रपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शुक्रवार की रात उत्पाद विभाग की टीम ने एक विशेष अभियान के तहत शराब के नशे में धुत 47 बरातियों को गिरफ्तार किया। इन बरातियों में से 40 लोग शराब के नशे में थे, जबकि सात के पास शराब भी बरामद हुई। पकड़े गए सभी लोगों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई।

उत्पाद निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान कई इलाकों में बराती शराब के नशे में हंगामा करते हुए पकड़े गए। सकरा के महमदा रैनी और फकुली जैसे क्षेत्रों में शराब के नशे में धुत बराती गाड़ियों में बैठकर सड़कों पर उत्पात मचा रहे थे। इसके अलावा, सात लोग जो शराब के सप्लायर थे, उनके पास शराब भी पाई गई।

शिवेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में शराब तस्करों और शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई को और कड़ा किया गया है। उत्पाद विभाग की टीम लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चला रही है। शुक्रवार रात की इस कार्रवाई में विभाग ने बरातियों को पकड़ा, जो न सिर्फ शराब के नशे में धुत थे, बल्कि सड़क पर हंगामा भी कर रहे थे।

 

Share This Article