डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के दो साल के कार्यकाल में कांग्रेस की मजबूती, समर्पण और संघर्ष की जीत

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: गुरूवार यानी 5 दिसंबर को बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के अध्यक्ष के रूप में दो साल का सफल कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक शानदार आयोजन किया गया। मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में कांग्रेसजनों ने केक काटकर और मिठाई बांटकर उनके योगदान का सम्मान किया और खुशी साझा की।

इस मौके पर बिहार कांग्रेस के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों की एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने की। बैठक में डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पार्टी द्वारा किए गए महत्वपूर्ण जन आंदोलनों, पदयात्राओं और उनकी संघर्षमूलक कार्यशैली की सराहना की गई। विशेष रूप से, मंदार पर्वत से 1000 किलोमीटर लंबी पदयात्रा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा, एआईसीसी से निर्देशित कार्यक्रमों का लगातार पालन, राज्यव्यापी स्मार्ट मीटर आंदोलन, प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, और सैंकड़ों मुद्दों पर पार्टी का संघर्ष को याद किया गया।

इसके अलावा, बिहार में गत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बेहतर स्थिति और महागठबंधन के तहत सांसदों की संख्या में वृद्धि को भी डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के सफल नेतृत्व का परिणाम माना गया। इस दौरान, मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों से अपील की कि वे जनहित के मुद्दों को मीडिया के माध्यम से और प्रभावी तरीके से उठाएं, खासकर इस चुनावी वर्ष में।

बैठक में बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ और प्रवक्ता आनंद माधव ने मीडिया विभाग के नए प्रवक्ताओं को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस बैठक में चेयरमैन राजेश राठौड़, प्रवक्ता आनंद माधव, सौरभ कुमार सिन्हां, सूरज सिंहा, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, ज्ञान रंजन, असफर अहमद, निधि पांडेय, ई कमलेश कुमार, सहित सोशल मीडिया की टीम भी बैठक में उपस्थित रहे।

समारोह के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के कार्यकाल की सफलता को लेकर केक काटा गया और मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर ब्रजेश पांडेय, ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल, अमित कुमार, मृणाल अनामय सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

Share This Article